Advertisement
बिन कहे समझने वाला
कहते हैं कि प्यार में लिप्त हुए लोग बिना शब्दों के ही एक-दूसरे की भावनाओं को समझ लेते हैं। लड़कियां इस समझदारी और संवेदनशील गुण को अपने बॉयफ्रेंड या जीवनसाथी में खोजती हैं। कई बार वे अपने मन के भावों को खुलकर बयान नहीं कर पातीं, इसलिए उन्हें एक ऐसा साथी चाहिए जो उनके बिना बोले ही उन्हें समझ जाए। वे उसकी आँखों में छुपी हुई पीड़ा को देख सकतीं हैं और उनकी मुस्कान के पीछे की खुशियाँ समझ सकतीं हैं। ऐसे ही समझदारी भरे गुणों को वो लड़के में खोजती हैं।
Advertisement
ConversionConversion EmoticonEmoticon